Browsing author

Puja Singh

पूजा कुमारी, प्रभात खबर रांची की वरीय संवाददाता हूं. यहां वर्ष 2014 से कार्यरत हूं. इसके पूर्व मैंने एक वर्ष हिंदुस्तान में काम कर चुकी हूं. रांची विवि के पत्रकारिता विभाग से मैंने मास कॉम में एम की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान सन्मार्ग हिंदी अखबार में अनुभव प्राप्त के लिए काम की. पर्यावरण संवाद में प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम पर आर्टिकल लिखा. पढ़ाई के साथ लेखनी काे अागे बढ़ाने के लिए कविता, कहानी लिखती जिसे प्रभात खबर, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, भास्कर में प्रकाशित हो चुकी है. प्रभात खबर से इंर्टनशिप से पूरी करने के बाद 2013-14 में दैनिक अखबार हिंदुस्तान में काम किये. यहां महिला, समाज और स्कूल बीट पर काम की और कई अनुभव प्राप्त किया. मैंने बलात्कार पीड़ित बच्ची के पढ़ने की इच्छा और उसके दर्द को कहानी लिखी जिसे हिंदुस्तान में प्रमुखता से पेज वन पर जगह मिली थी. इसके बाद मुझे 2014 में प्रभात खबर में आने का मौका मिला. प्रभात खबर में महिला, समाज, धर्म अध्यात्म, स्कूल, कॉलेज, युवा, राजनीति व महिला और बाल अधिकार से जुड़े भी कई मुद्दों पर लिखा करने लगी. काम के दौरान दिल्ली, पटना, रांची में आयोजित कई कार्यशाला में शामिल होने का मौका मिला. वर्तमान में नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (एनएफआई )द्वारा आयोजित मीडिया फेलोसिप अवार्ड 2019 के लिए आवेदन की हूं.