
सबके भैय्या – अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के भीतर सत्ता संघर्ष
लोगों के मजमा लगाने पर प्रतिबंध के आदेश, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पहले से ही अमल में थे. पिछले पखवाड़े में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट का दो बार तबादला किया चुका था. पुलिस और पैरा मिलेट्री के हजारों जवान, किसी भी संभावित भड़काऊ स्थिति का सामना करने के लिए मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में तैनात कर दिए गए थे. अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार को खास तौर पर स्थिति पर नजर रखने के लिए लखनऊ से वहां भेजा गया था. इसके बावजूद महापंचायत को रोकने के लिए सचिवालय से कोई आदेश जारी नहीं किया गया.
इसी दिन, उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे नौजवान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सूचना तकनीकी के निकाय नासकोम के नए मुख्यालय का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली में थे. निकाय का नया दफ्तर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, जो उनके राज्य का हिस्सा था, में बनाया गया था. लेकिन वे समारोह का उद्घाटन, दिल्ली के बीचोंबीच बने एक होटल, ताज मानसिंह, में बैठकर कर रहे थे. 2012 में, सत्ता संभालने के बाद उन्होंने नोएडा में शुरू की गई कई परियोजनाओं का उद्घाटन दूर से ही बैठकर किया था, आमतौर पर लखनऊ में. कईयों का अनुमान था कि वे ऐसा “नोएडा जिंक्स” या “नोएडा के श्राप” के कारण करते थे. इस राजनीतिक श्राप के मुताबिक यह मान्यता है कि जिस भी मुख्यमंत्री ने नोएडा की धरती पर कदम रखा, उसे आगामी चुनावों में अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. इसके कारण अखिलेश को मीडिया की आलोचना का भी शिकार बनना पड़ा. उद्घाटन को कवर करने आए पत्रकारों ने यादव से जानना चाहा कि एक टेक-सेवी पर्यावरण इंजिनियर, जो अपने राज्य के छात्रों को कंप्यूटर बांटता फिरता है, क्या ऐसी बेसिरपैर की बातों में भी यकीन रखता है. एक रिपोर्टर ने पूछा कि एक नौजवान और आधुनिक विचारों वाले मुख्यमंत्री, नोएडा से खौफ क्यों खाते हैं. यादव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया: “क्योंकि आप लोग वहां रहते हैं.”
उत्तर प्रदेश के लखनऊ सचिवालय के पंचम तल, जहां मुख्यमंत्री का दफ्तर स्थित है, पर नोएडा का श्राप भी निवास करता है. कम से कम बीस साल से सत्ता में रहने वाला हर व्यक्ति नोएडा जाने को अपनी सत्ता के लिए बुरा शगुन मानता आया है. कहते हैं जो कोई भी वहां गया उसको सत्ता में फिर दुबारा मौका नहीं मिला. यह नारायण दत्त तिवारी, वीर बहादुर सिंह, और राजनाथ सिंह के साथ भी हो चुका था. अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव भी अपने एक कार्यकाल के दौरान वहां गए और उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा. सत्ता वापिस पाने पर उन्होंने वह गलती दुबारा नहीं दोहराई. अखिलेश से पहले मायावती ने भी अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में इस श्राप से मुक्ति पाने की कोशिशें कीं लेकिन वे भी असफल रहीं जब उनको 2012 के विधा%